पिंडरा/संसद वाणी : स्थानीय विकास खण्ड के ग्रामसभा हिरामनपुर में चार दिन पूर्व सर्पदंश से हुये महिला के मौत के बाद शनिवार को परिजनों को आपदा राहत के तहत आर्थिक सहायता प्रदान की गई।
हिरामनपुर निवासी राजन गोंड़ की 25 वर्षीय पत्नी करिश्मा गोंड़ की सर्प दंश से चार दिन पूर्व मृत्यु हो जाने पर शनिवार को विधायक डॉ अवधेश सिंह द्वारा मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से 4 लाख रुपये की धनराशि का प्रमाण पत्र दिया गया। उपजिलाधिकारी प्रतिभा मिश्रा ने बताया कि यह राशि मृतक के परिजनों के खाते में भेज दी गई है।
विधायक पिण्डरा ने कहाकि यह धनराशि आप के इस क्षतिपूर्ति को पूरा तो नही कर सकती लेकिन आपके आने वाले समय में सहयोग कर सकता है।
इस दौरान तहसीलदार विकास पाण्डेय, जिलाउपाध्यक्ष पवन सिंह, जिलामंत्री फौजदार शर्मा, मंडल अध्यक्ष सर्मेश सिंह, डॉ0 शिवा सिंह, पूर्व प्रधान योगेंद्र सिंह, अभय सिंह बबलू, प्रवीण राय, राजेश गोंड़ समेत अनेक गणमान्य लोग रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here