‘मोदी की गारंटी हुई पुरानी’ अरविंद केजरीवाल ने दी 10 नई गारंटी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देश के लोगों को 10 गारंटी दी है. उन्होंने स्कूल से लेकर मोहल्ला क्लीनिक तक अलग-अलग क्षेत्रों में 10 गारंटी दी है. पढ़ें क्या है केजरीवाल की गारंटी.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) 1 जून तक जमानत पर रिहा हुए हैं. उन्होंने दिल्ली में रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और केंद्र सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने मोदी की गारंटी के जवाब में केजरीवाल की गारंटी लॉन्च कर दी. अरविंद केजरीवाल ने स्कूल, बिजली, पानी से लेकर मोहल्ला क्लीनिक तक का जिक्र किया है. पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में जहां 5 गारंटी दी तो अरविंद केजरीवाल ने 10 गारंटी लॉन्च कर दी.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘आज हम लोकसभा चुनाव के लिए ‘केजरीवाल की 10 गारंटी’ का ऐलान करने जा रहे हैं. मेरी गिरफ़्तारी के कारण इसमें देरी हुई लेकिन अभी भी चुनाव के कई चरण बाकी हैं. मैंने अभी INDIA गठबंधन के दूसरे साथियों के साथ इस पर चर्चा नहीं की है. मैं यह गारंटी लेता हूं कि INDIA गठबंधन के सत्ता में आने के बाद, मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि ये गारंटी लागू हो.’

आइए जानते हैं केजरीवाल की 10 गारंटी क्या है- 

1. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ’10 गारंटी में से पहली गारंटी ये है कि हम देश में 24 घंटे बिजली का इंतजाम करेंगे. देश में 3 लाख मेगावाट बिजली पैदा करने की क्षमता है. हमारा देश मांग से अधिक बिजली का उत्पादन कर सकता है. हम सभी गरीबों को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली देंगे. इसमें 1.25 लाख करोड़ रुपए खर्च होंगे.’

2. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘आज हमारे सरकारी स्कूलों की हालत अच्छी नहीं है. हमारी दूसरी गारंटी यह है कि हम सभी के लिए अच्छी और उत्कृष्ट निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था करेंगे. सरकारी स्कूल निजी स्कूलों से बेहतर शिक्षा देंगे.’

3. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘आज हमारे देश में सरकारी अस्पताल की हालत अच्छी नहीं है. हमारी तीसरी गारंटी बेहतर स्वास्थ्य सेवा है. हम सभी के लिए अच्छे इलाज की व्यवस्था करेंगे. हर गांव, हर मोहल्ले में मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे.’

4. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘हमारी चौथी गारंटी है ‘राष्ट्र सर्वोपरि’. चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है लेकिन हमारी केंद्र सरकार इससे इनकार कर रही है. हमारी सेना में बहुत ताकत है. देश की जितनी भी जमीन पर चीन ने कब्जा कर लिया है उसे मुक्त कराया जाएगा. इसके लिए जहां एक तरफ कूटनीतिक स्तर पर प्रयास किए जाएंगे वहीं सेना को इस संबंध में जो भी कदम उठाना हो उसे उठाने की पूरी आजादी दी जाएगी.’

5. अरविंद केजीवाल ने कहा कि हमारी गारंटी है कि अग्निवीर योजना वापस ले ली जाएगी.

6. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘हमारी छठी गारंटी किसानों के लिए है. स्वामीनाथन रिपोर्ट के आधार पर किसानों को उनकी फसल का MSP के आधार पर पूरा दाम दिलाया जाएगा.’

7. दिल्ली के सीएम ने कहा कि हमारी 7वीं गारंटी है कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाएगा जो कई दशकों से दिल्ली के लोगों का हक है. 

8. सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमारी 8वीं गारंटी है बेरोजगारी. हम इसे खत्म करेंगे.

9. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘हमारी 9वीं गारंटी है भ्रष्टाचार ख़त्म करना. भाजपा की वॉशिंग मशीन इस देश में भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा कारण है. 

10. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि व्यापारियों के लिए हमारी 10वीं और आखिरी गारंटी. GST को PMLA से बाहर किया जाएगा, GST का सरलीकरण किया जाएगा.’

More From Author

आज होगी मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई,10 राज्यों की 96 लोकसभा सीटों मतदान, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की खबरें

चौथे चरण में इन ‘सूरमाओं’ की किस्मत दांव पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *