वर्तमान समय में फैले संचारी एवम् वेक्टर जनित रोगों के रोक-थाम, होमियोपैथिक दवाओं के प्रभाव बचाव एवम् उपचार के विषय पर चर्चा की गई।

वाराणसी/संसद वाणी : आइडियल होमियोपैथिक वैलफेयर आर्गेनाइजेशन शाखा वाराणसी के चिकित्सकों की एक मासिक बैठक दिनांक 29 सितम्बर दिन रविवार को संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जे एन सिंह रघुवंशी के आवास “रघुवंशी निवास ” टकटकपुर वाराणसी पर दोपहर 3 बजे से बुलाई गई।बैठक का मुख्य विषय-वर्तमान समय में फैले संचारी एवम् वेक्टर जनित रोगों के रोक-थाम ,होमियोपैथिक दवाओं के प्रभाव बचाव एवम् उपचार के विषय पर चर्चा की गई।
बैठक में मुख्य रूप से संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जे एन सिंह रघुवंशी ने अपने विचार व्यक्त करतें हुए संचारी रोगों के रोक-थाम के विषय पर होम्योपैथी चिकित्सा के लाभ और उपयोगिता पर प्रकाश डाला एवम् वर्तमान समय में होमियोपैथिक चिकित्सा शिक्षा के विषय पर बात करते हुए एक दशक से हमारे संगठन द्वारा प्रयासरत होने के बाद भी जिले में होमियोपैथिक मैडिकल कॉलेज के लिए जमीन के आवंटन के बावजूद निर्माण कार्य शुरू नही हो नही सका है तो कही न कही सरकार द्वारा इस कार्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है।संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेश त्रिपाठी जी ने अपने विचार में संचारी रोगों पर चर्चा करते हुए नि:शुल्क होमियोपैथिक स्वास्थय शिविर का आयोजन कर दवा वितरण कर होमियोपैथिक चिकित्सा क्षेत्र मे अपने योगदान एवम् चिकित्सकों के दायित्व निर्वहन के विषय पर चर्चा की।
संगठन के जिला अध्यक्ष डॉ वी शंकर ने अपने विचार रखते हुए कहा कि इस वर्तमान समय में होमियोपैथिक दवाओं के प्रभाव से जनमानस को संचारी रोगों से बचाव हेतु काफी मदद मिल रही है। हमारी प्रमुख होमियोपैथिक दवाएं जैसे जेल्सेमीयम, ब्रायोनिया, आर्सेनिक ऐल्बम, रस टाकस, युपेटोरियुम, डलकामारा जैसे दवाओं के विषय पर चर्चा की गई, इसी कड़ी में संगठन की जिला सचिव डॉ अर्पिता चटर्जी एवम् सह सचिव डॉ डी के पटेल ने भी अपने अपने वक्तव्य रखे साथ ही संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ सर्वेश चौबे, संगठन के उपाध्यक्ष डॉ शैलेन्द्र पाण्डेय, डॉ शकील अहमद, डॉ दिलीप मिश्रा, डॉ रतन जी भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here