पिंडरा/संसद वाणी : चाइल्ड राइट एण्ड यू के आर्थिक सहयोग से जनमित्र न्यास के तत्वावधान में पिंडरा ब्लाक के रायतार,खरूवापर, रमईपट्टी सराय मुगल, जगदीशपुर, अहिराबीर मुसहर बस्ती में स्वभाव स्वच्छता,संस्कार स्वच्छता अभियान के तहत लोगो को साफ सफाई के लिए हैंडवॉश का डेमो करके जागरूक किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को इस मुहिम से जोड़ने के लिए संगोष्ठी भी हुआ।
संस्था से संजय राजभर, विनोद कुमार, काउंसलर गीता मौर्या आंगनबाड़ी कार्यकर्ती प्रेमलता, विजयलक्ष्मी, मीना, सरिता देवी ने भाग लिया।