विभिन्न ग्राम पंचायतों में चला स्वच्छता अभियान

पिंडरा/संसद वाणी : चाइल्ड राइट एण्ड यू के आर्थिक सहयोग से जनमित्र न्यास के तत्वावधान में पिंडरा ब्लाक के रायतार,खरूवापर, रमईपट्टी सराय मुगल, जगदीशपुर, अहिराबीर मुसहर बस्ती में स्वभाव स्वच्छता,संस्कार स्वच्छता अभियान के तहत लोगो को साफ सफाई के लिए हैंडवॉश का डेमो करके जागरूक किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को इस मुहिम से जोड़ने के लिए संगोष्ठी भी हुआ।
संस्था से संजय राजभर, विनोद कुमार, काउंसलर गीता मौर्या आंगनबाड़ी कार्यकर्ती प्रेमलता, विजयलक्ष्मी, मीना, सरिता देवी ने भाग लिया।

More From Author

आजमगढ़ में पहुंचे प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने कहा- अखिलेश यादव व सपा कानून व्यवस्था पर उठा रही सवाल तो इससे बड़ा दुर्भाग्य कुछ नहीं

अन्याय के खिलाफ एकजुट हो युवा व शोषित समाज के लोग– डॉ विरेन्द्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *