‘मेरे 12 देशों में 100 से ज्यादा बच्चें …’, ये क्या बोले टेलीग्राम के को-फाउंडर

Telegram CEO Pavel Durov: टेलीग्राम के को-फाउंडर और सीईओ पावेल डुरोव ने बताया कि दुनियाभर में रह रहे 100 बच्चों के बायोलॉजिकल फादर हैं. अपनी एक लंबी पोस्ट में उन्होंने लिखा कि स्पर्म डोनेशन के जरिए वह इन बच्चों के पिता बने हैं. उन्होंने अपने डीएनए को भी सार्वजनिक करने की इच्छा जताई है.

Telegram CEO Pavel Durov: टेलीग्राम के को-फाउंडर और सीईओ पावेल डुरोव ने कहा कि दुनिया के 12 देशों के अंदर रहने वाले 100 बच्चों के पिता हैं. उन्होंने यह जानकारी टेलीग्राम पर एक लंबे पोस्ट के जरिए लिखकर दी. पोस्ट में उन्होंने बताया कि स्पर्म डोनेशन के जरिए वह 100 से ज्यादा बच्चों बायोलॉजिकल फादर हैं.  इसके अलावा टेक उद्यमी ने कहा कि वह अपने डीएनए को सार्वजनिक करेंगे जिससे उनके बायोलॉजिकल बच्चे एक-दूसरे को खोज सकें. 

बगैर शादी के इतने बच्चों का पिता बनने की यह कहानी सुनने में वाकई अजीब लगती है.उन्होंने लिखा कि यह उस आदमी के लिए कैसे संभव है, जिसने कभी शादी नहीं की और अकेले रहना पसंद करता है? अपनी पोस्ट में डुरोव ने बताया कि आखिर यह सिलसिला कैसे शुरु हुआ? क्यों उन्होंने अपना स्पर्म डोनेट करना शुरू किया?

कैसे शुरू हुआ सिलसिला?

उन्होंने अपनी पोस्ट में बताया कि मेरे 15 साल पहले मेरे एक दोस्त ने मुझसे अनुरोध किया कि मैं अपना स्पर्म डोनेट करूं. दोस्त ने कहा कि वह और उसकी पत्नी प्रजनन संबंधी कारणों की वजह से बच्चे पैदा नहीं कर पा रहे हैं. यह सुनकर पहले तो मैं हंसा. बाद में मुझे एहसास हुआ यह वाकई गंभीर मामला है. उन्होंने दोस्त की बात मान ली और स्पर्म डोनेट करने के लिए क्लिनिक गए. वहां डॉक्टर ने बताया कि उनका हाई क्वालिटी वाला स्पर्म दुनियाभर के तमाम कपल्स की मदद कर सकता है. डुरोव ने बताया कि यह सब इतना अजीब था कि मैंने इसके लिए हामी भर दी. 

मैंने जो किया मुझे उस पर गर्व

डुरोव ने बताया कि उन्होंने अब डोनर बनना बंद कर दिया है लेकिन एक आईवीएफ क्लिनिक में अभी भी उनका फ्रीज्ड स्पर्म रखा हुआ है.डुरोव ने अपनी पोस्ट में बताया कि वह अपने डीएनए को पब्लिक करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि बेशक इसमें जोखिम है लेकिन मुझे डोनर होने का कोई दुख नहीं है. वर्तमान समय में हेल्थी स्पर्म की कमी का सामना पूरी दुनिया कर रही है. उन्होंने आगे लिखा कि मैंने जो किया मुझे उस पर गर्व है.

SANSAD VANI

Related Posts

 चुनाव की दौड़ कमला हैरिस जीत रही हैं ‘बाजी’, डोनाल्ड ट्रंप पर पड़ रही भारी

US Presidential Election: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए कराए गए एक सर्वे में पता चलता है कि लेबर डे 2024 से पहले कमला हैरिस एक करीबी मुकाबले में डोनाल्ड ट्रंप…

Read more

डोनाल्ड ट्रंप जीते तो एलन मस्क को मिलेगी बड़ी ज़िम्मेदारी, अमेरिका में हुई तगड़ी डील

सोशल मीडिया एक्स के मालिक एलन मस्क अब कैबिनेट मंत्री बन सकते हैं. अगर इस बार अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत होती है. तो ट्रंप मस्क को…

Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!