Thursday, April 24, 2025
Homeअपराधराजातालाब क्षेत्र में हुई हत्या का खुलासा, 02 अभियुक्त गिरफ्तार

राजातालाब क्षेत्र में हुई हत्या का खुलासा, 02 अभियुक्त गिरफ्तार

वाराणसी/संसद वाणी : राजातालाब क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 21-11-2024 की रात में राजातालाब प्राथमिक विद्यालय कचनार के पास अज्ञात लोगों द्वारा श्यामलाल यादव को मार-पीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया था। घायल श्यामलाल यादव को बीएचयू ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस सूचना पर, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन और अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जनपदीय एसओजी व स्थानीय पुलिस की टीम गठित कर सर्विलांस सेल की मदद से घटना के सफल अनावरण हेतु सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब को निर्देशित किया। मामले में थाना राजातालाब पुलिस ने मु0अ0स0 0215/2024 धारा 103(1) बीएनएस बनाम अज्ञात के तहत अभियोग पंजीकृत किया और अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु सभी संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दी।
आज दिनांक 22.11.2024 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त 1. राजन यादव, पुत्र स्व0 श्यामलाल यादव, निवासी ग्राम भिखारीपुर, थाना मिर्जामुराद, वाराणसी 2. दीनानाथ यादव, पुत्र स्व0 सोमारु यादव, निवासी कचनार, थाना राजातालाब, वाराणसी को राजातालाब पावर हाउस के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण की निशानदेही पर उक्त मुकदमे से संबंधित आलाकत्ल एक अदद बेसबॉल बैट और अधजले कपड़े बरामद किए गए।
अभियुक्त दीनानाथ यादव ने बताया कि उसके शौतेले पिता स्व0 श्यामलाल यादव ने पहले अमरावती से शादी की थी, जिससे राजन यादव पैदा हुआ। बाद में उन्होंने दीनानाथ की विधवा माँ सुरसती देवी से शादी की। सुरसती देवी की मृत्यु के बाद श्यामलाल ने सारी संपत्ति अपने नाम कर ली और कुछ संपत्ति बेच दी। इसी बीच श्यामलाल का संपर्क एक तीसरी महिला से हो गया और वह भिखारीपुर और मोहन सराय की जमीन बेचने की तैयारी में थे। जब यह जानकारी दोनों भाइयों को मिली, तो उन्होंने 21-11-2024 को योजना बनाकर कचनार विद्यालय के पास बेसबॉल बैट से श्यामलाल पर हमला किया और वहाँ से भाग गए।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण -थाना राजातालाब पुलिस टीम-प्र0नि0 अजीत कुमार वर्मा, उ0नि0 राजेश सिंह,उ0नि0 विपिन कुमार पाण्डेय सहित राजातालाब की पुलिस टीम शामिल थी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments