एटीएम बदलकर उड़ाया 55 हजार

पिंडरा/संसद वाणी : फूलपुर थाना क्षेत्र के कुआर बाजार निवासी एलआईसी अभिकर्ता विजय कुमार गुप्ता का एटीएम कार्ड बदलकर उनके खाते से जालसाज ने 55 हजार निकाल लिया ।

बताया जाता है कि सोमवार को विजय बड़गांव के एक एटीएम में पैसा निकालने गए थे, वही गार्ड के वेश में एक युवक मिला जो सहयोग करने के नाम पर एटीएम बदल लिया।

सोमवार की शाम जब अचानक पैसे निकालने का मैसेज आना शुरू हुआ तो पता चला कठिराव के एक एटीएम से 55 हजार रुपये निकल गए। पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को दे दिया है ।

More From Author

संसद में Jagdeep Dhankhar और Mallikarjun Kharge के बीच नोकझोंक..

शिक्षा जगत का सितारा है यूपी कॉलेज : सीएम योगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *