महेश यादव
चोलापुर/संसद वाणी
वाराणसी टू आज़मगढ़ नेशनल हाईवे 233 ढेरही में बने टोल प्लाजा को शुक्रवार को शुरू किया गया था अभी कुछ ही घंटे भी नहीं बीते थे एक नया कारनामा हो गया कि टोल प्लाजा के बगल में बना धर्म कांटा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया इसी बीच एक ट्रक पर सामान लदा हुआ था। जिसे वजन करने के लिए धर्म कांटा पर ले जाया गया चढ़ते वक्त धर्म कांटा से पहले बनी चढ़ान पर ट्रक बुरी तरह धंस गई निकल भी नहीं पाया ट्रक के ड्राइवर के अनुसार शुक्रवार की सुबह से ही ट्रक फंसा है टोल प्लाजा से सम्बंधित कोई भी अधिकारी इस मामले का संज्ञान नही लिया करोड़ों की लागत से बना टोल और धर्म कांटा भ्रष्टाचारों की भेंट चढ़ गया जो पहले दिन ही ट्रक के चढ़ने के बाद ही धराशाई हो गया ।देरही स्थित टोल प्लाजा का किसान विरोध कर रहे है लेकिन ये शायद देश का पहला टोल होगा जहां पर 2 किलोमीटर के बाद रोड़ ही नही है ।आखिर जो लोग इस भ्रष्टाचार में लिप्त है उनके खिलाफ कार्यवाही होगी या नही।