महेश यादव
चोलापुर/संसद वाणी
चोलापुर थाना क्षेत्र के अजगरा चौकी अंतर्गत ग्राम सभा हथियर खुर्द में शनिवार दोपहर में फावड़े के वॉर से जियालाल यादव उम्र 60 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए । जमीनी विवाद में मार पीट में महेंद्र यादव ने फावड़े से वॉर करके जियालाल यादव को गंभीर रूप से घायल कर दिया घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ स्थिति गम्भीर बनी हुई है ।चोलापुर थाना पर मुकदमा पंजीकृत करवाया गया है।चोलापुर पुलिस द्वारा बी एन एस की धारा 191(2),352,333,109,151(2) में मुकदमा पंजीकृत किया गया है