बाबतपुर/संसद वाणी :- रविवार को काशी द्वार योजना को लेकर किसानों और आवास विकास के अधिकारियों के बीच बसनी में बैठक हुई।
बैठक के दौरान किसानों ने विभिन्न शर्तों पर ज़मीन अधिग्रहण करने की बात कही।
किसानों ने कहाकि विगत कई वर्षों से आसपास के गाँव में सर्किल रेट नहीं बढा है ।पहले सर्किल रेट बढ़ाए उसके बाद उचित मूल्य निर्धारण कर किसानों को सूचित करे ।ताकि किसानों को पता चल सके की उनकी ज़मीन की कितनी क़ीमत मिलेगी ।इसके अलावा भूमि हस्तांतरित करने की व्यवस्था भी हो ।मतलब किसान अपनी ज़मीन दे तो उसे उतनी ही ज़मीन कही और दी जाएँ।

इसके अलावा जिन किसानों की ज़मीन अधिग्रहीत की जाएँ उन्हें काशी द्वार में विकसित ज़मीन फ़्लैट या मकान प्राथमिकता के आधार पर दिया जाएँ।अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी की जाएँ क्योंकि एक वर्ष से किसान न तो अपनी भूमि क्रय विक्रय कर पा रहा है और नहीं कोई निर्माण कर रहा है ।किसानों के साथ समस्या ये है कि उनकी ज़मीन और मकान एयरपोर्ट अधिग्रहण में पहले ही जा चुकी है जो ज़मीन बची है उस पर काशी द्वार योजना प्रस्तावित है ऐसी स्थिति में किसान ज़मीन होते हुए भी अपना नया मकान नहीं बनवा पा रहा है। यदि एयरपोर्ट हमारा मकान ख़ाली कराकर ध्वस्त कर दे तो हम कहाँ जाएँगे ।ऐसी स्थिति में योजना को शुरू या ख़त्म जो भी करना है जल्द हो।
बैठक में आवास विकास के अधिक्षण अभियंता प्रशांत वर्धन ,अधिशासी अभियन्ता इंद्रप्रकाश गौड़ ,दीपक सिंह ,भरत पाठक ,राम सहारे यादव ,विकास पाठक ,सहित दर्जनों किसान और अधिकारी मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here