प्रहलाद पाण्डेय
वाराणसी/संसद वाणी : पुलिस विभाग ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर चितईपुर एवं लंका थाने में भजन कीर्तन एवं पूजन का कार्यक्रम किया गया। इसके साथ ही जनपद के सभी थानों में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर थानों में विशेष पकवान भी बनाए गए। इस मौके पर बड़ी संख्या में क्षेत्र के मानिद लोग झांकी देखने के लिए पहुंचे।
चितईपुर थाने एवं लंका थाने में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के पर विभिन्न तरह के कार्यक्रम किए गए। इस मौके पर एसीपी भेलूपुर धनंजय मिश्रा ने थाना प्रभारी चितईपुर संजय कुमार मिश्रा और चौकी इंचार्ज पंकज पांडेय ने सभी को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं दिया। चितईपुर थाने में एवं लंका थाने में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर भजन कीर्तन के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जहां स्थानीय लोगों के अलावा बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।


थाने में जुटी लोगों की भारी भीड़
श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर जनपद के सभी थानों में पिछले कई दिनों से तैयारियां की जा रही थी चितईपुर, लंका, और भेलूपुर समेत जनपद के सभी थानों में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव झांकी का आयोजन किया गया। थानों में भजन कीर्तन और अन्य तरह के आयोजन किए गए। चितईपुर एवं लंका थाने में धर्मिक आयोजन हुए।