प्रहलाद पाण्डेय
वाराणसी/संसद वाणी : लंका थाने पर थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा के नेतृत्व मे धूम धाम से श्री कृष्ण जन्मास्टमी मनाई गई। जिसमे थाने को पूरी तरह से फूल मला और गुब्बारे से भव्य तरीके से सजाया गया था। इस अवसर पर लंका थाने के सभी पुलिसकर्मियों के साथ आम जनता ने गीत संगीत और प्रसाद का लुफ्त उठाया। थाने पर सभी के लिए प्रसाद के साथ भोजन का भी व्यवस्था किया गया था।
इस अवसर पर मुख्य रूप से चन्द्रमऊली उपाध्याय, नगवां पार्षद रविंदर सिंह, पवन मिश्रा समाजसेवी,एसीपी भेलुपुर धनंजय मिश्रा, बीएचयू चौकी प्रभारी शिवाकर मिश्रा, संकट मोचन चौकी प्रभरी विकाश मिश्रा, नगवां प्रभारी अभय गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे।