चोलापुर/संसद वाणी : ब्लॉक संसाधन केंद्र चोलापुर पर चोलापुर के समस्त ग्राम प्रधान समस्त प्राथमिक उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों के प्रबंध समितियां के अध्यक्ष एवं सचिवों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को भव्यता पूर्ण संपन्न हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख त्रिभुवन नारायण सिंह रहे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में खंड विकास अधिकारी शिवनारायण सिंह रहे,
अतिथियों का स्वागत खंड शिक्षा अधिकारी नागेंद्र सरोज ने किया आए अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण एवं पुष्प के द्वारा किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने सरस्वती प्रतिमा पर माधा फूल चढाकर व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। कंपोजिट विद्यालय चोलापुर की छात्रों के द्वारा सरस्वती वन्दना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया
अपने उदबोधन मे खंड शिक्षा अधिकारी नागेंद्र सरोज ने बेसिक शिक्षा परिषद मे हो रहे सुधार तथा विभिन्न अवस्थापना सुविधाओ के विषय मे बताया उन्होने अच्छा कार्य कर रहे 15 प्रधानाध्यापको को सम्मानित किया। साथ ही 5 ग्राम प्रधानों को भी कायाकल्प में अच्छे कार्य कराने के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए खंड विकास अघिकारी चोलापुर ने शिक्षको की समाज मे उपयोगिता तथा जिम्मेदार के विषय मे बताते हुए सभी को आश्वस्त किया कि अवस्थापना से संबंधित समस्त समस्याओ का निराकरण कर दिया जायेगा।