अनियंत्रित कार की चपेट में आये एक युवक की मौत दूसरा घायल

कार की चपेट में 3 बाइक क्षतिग्रस्त

पिंडरा/संसद वाणी : बाबतपुर- जमालापुर मार्ग पर लखमीपुर गांव के सामने एक तेज रफ्तार कार द्वारा नियंत्रण खो देने के बाद बाइक गैरेज के सामने खड़ी तीन बाइकों व वहां कुर्सी पर बैठे दो युवकों को चपेट में लेती हुई पेड़ से टकराते हुई, सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई। घटना के चलते जहां एक युवक की मौत हो गई वही दूसरा युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने सायँ साढ़े 3 बजे चक्का जाम कर दिया।
बताया जाता है कि बाबतपुर की तरफ से तेज गति से एक मारुति ओमनी कार बाबतपुर की तरफ जाते समय लखमीपुर के समीप ड्राइवर ने नियंत्रण खो देने के बाद तेज गति से धक्का मारते हुए दोपहर एक बजे गड्ढे में पलट गई। जिसके चपेट में आने से राहुल विश्वकर्मा 26 वर्ष निवासी रसूलपुर की जहाँ मौत हो गई वही राहुल गुप्ता 24 वर्ष निवासी लखमीपुर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने अपराह्न साढ़े 3 बजे विरोध में शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया। मौके पर पहुचे एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार व इंस्पेक्टर फुलपुर प्रवीण कुमार सिंह व चौकी इंचार्ज आयुष ओझा ने किसी तरह समझा बुझाकर आधा घण्टे बाद जाम खत्म कराया।


बताते है कि मृतक का दो दिन पूर्व ही गौना आया था। मृतक अभी बीए की पढ़ाई कर रहा था। पिता कमलेश विश्वकर्मा ने बताया कि दो दिन पहले गौना आया था। वही घटना के बाद कोहराम मच गया। पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल था। वह 3 भाई व एक बहन के बीच सबसे बड़ा था। वही घायल राहुल गुप्ता की हालत सामान्य बताई जाती है।
पुलिस ने कार सवार प्रदीप जायसवाल निवासी नोनारी थाना नेवढ़िया जौनपुर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने काजीसराय स्थित हॉस्पिटल पहुचकर शव को कब्जे में लेकर पीएम भेज दिया।

More From Author

सभी पदक विजेता खिलाड़ियों का महामना वेलनेस सेन्टर में सम्मान किया गया

सेंट्रल बार एसोसिएशन के महामंत्री पद के प्रत्याशी अनूप सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *