महिला ने पुल पर चढ़कर गंगा मे कूद कर जान देने का किया प्रयास पीएसी के जवानों ने बचाई जान

वाराणसी/संसद वाणी : आज दिनांक 2.12.2024 को रात्रि 23:00 बजे एक महिला ने आत्महत्या के प्रयास से रामनगर पुल के ऊपर से गंगा मे छलांग लगा दी, महिला को कुदते देख राहगीरों ने तेजी से शोर मचाने लगे।जिस पर 34वीं वाहिनी पीएसी भुल्लनपुर सामने घाट नाव गार्ड के ड्यूटी में तैनात जवानों ने शोर कि आवाज सुनकर तत्काल अपनी कार्रवाई करते हुए मोटर बोट द्वारा तत्काल पहुंचकर उक्त महिला की जान बचा ली, तथा प्राथमिक उपचार करने के बाद चौकी प्रभारी नगवां अभय गुप्ता को इसकी सूचना दी गई तथा उन्हें सुपुर्द किया गया तथा चौकी प्रभारी के द्वारा एंबुलेंस बुलाकर उक्त महिला को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया उक्त महिला पूनम गोंड ,उम्र 28 वर्ष,पति – वीरेंद्र चक्रवर्ती ग्राम- रसूलपुर, पोस्ट-गोमाडीह ,थाना गंभीरपुर, जनपद आजमगढ़ कि रहने वाली है। फिलहाल उक्त महिला की स्वास्थ्य ठीक है और ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है।

सराहनीय कार्य करने वाली टीम मे पिएसी 34 वी वहानी के एचसी रविंद्र कुमार कुंवर, का0 ईश्वर नाथ कुमार का0 धर्मवीर कुमार का0 दीपक चौधरी थे।

More From Author

लंका पुलिस द्वारा 1करोड़ क़ीमत की 900 पेटी अंग्रेजी शराब वाहन के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

बांग्लादेश में हिंदुओं और बहन- बेटियों के साथ हो रहे अत्याचार के विरोध में कल जिले के सड़कों पर उतरेगा हिंदू समाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *