पिंडरा/संसद वाणी : वरिष्ठ भाजपा नेता रविशंकर ने बुधवार को पिंडरा क्षेत्र के भानपुर में आयोजित कार्यक्रम में टोल फ्री नंबर पर मिस्ड कॉल के जरिए दर्जनों की संख्या में मौजूद लोगो को पार्टी का सदस्य बनाया।
रविशंकर सिंह ने कहा कि हम सब सौभाग्यशाली हैं कि दुनिया के सबसे बड़े राजनैतिक दल भारतीय जनता पार्टी के सदस्य के रूप में सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता कह सकता है कि उसके लिए दल से बढ़कर देश है।
इस दौरान पिंडरा मण्डल अध्यक्ष मनीष पाठक, धर्मेंद्र सिंह देव, राकेश राजभर, जयशंकर सिंह, अवधेश मिश्रा, विवेक पाठक, धर्मेंद्र विश्वकर्मा सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे।