पिंडरा/संसद वाणी : करखियाव में उद्घाटन के बाद एक वर्ष से बंद पड़ा इंटीग्रेटेड पैक हाउस का संचालन अब कृषक उपज निर्यातक महासंघ द्वारा सोमवार को शुरू किया गया।
करखियाव एग्रो पार्क में बने इंट्रीग्रेटेड पैक हाउस का उद्घाटन एक वर्ष पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था। लेकिन उद्घाटन के बाद से ही संचालन बन्द हो गया था। जिसपर सीडीओ हिमांशु नागपाल के निर्देश पर सोमवार को इसका औपचारिक संचालन शुरू किया गया। संचालन की जिम्मेदारी कृषक उपज निर्यातक महासंघ के अमित सिंह, पंकज सिंह एवं शार्दुल विक्रम चौधरी द्वारा संभाला गया। यह पैक हाउस, जो क्षेत्र के किसानों की उपज को संग्रहित और प्रबंधित करने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण था, कई कारणों से बंद हो गया था। अब, फेडरेशन की सक्रिय पहल पर और अमित सिंह की विशेषज्ञता के साथ इसे फिर से चालू करने का निर्णय लिया गया है। पैक हाउस के पुनः संचालन से किसानों को अपनी उपज की गुणवत्ता बनाए रखने और बेहतर कीमत प्राप्त करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा, यह सुविधा किसानों के उत्पादों के निर्यात को भी सरल बनाएगी, जिससे क्षेत्र की कृषि अर्थव्यवस्था को बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा। इस अवसर पर श्री अनुज (डी डी ऍम नाबार्ड),मंडी समिति के कर्मचारी गण,पंकज सिंह, शार्दुल विक्रम चौधरी, आनंद झाँ (एपीड़ा ), रामकुमार राय, विजय सिंह, विवेक सिंह, रिशु,कन्हैया सिंह,तुषार, विजय सिंह के साथ ही अन्य कृषक संगठनो के अधिकारी उपस्थित रहे।
यातायात माह वाराणसी कमिश्नरेट में आज से अभियान शुरू
वाराणसी/संसद वाणी : ट्रैफिक विभाग की ओर से पहली नवंबर यानी शुक्रवार से यातायात माह का आगाज होगा। ट्रैफिक पुलिस लाइन से पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल जागरुकता रैली को हरी…
Read more