पिंडरा/संसद वाणी : फुलपुर थाना क्षेत्र के रामपुर व थाना गांव में चोरी की घटना के बाद ग्रामीणों द्वारा रविवार को रात्रि में चोरी के दौरान पकड़े गए चोर की पिटाई कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया। पुलिस उक्त चोर से पूछताछ के बाद गिरोह को पकड़ने के लिए जाल बिछाया, लेकिन भाग निकले।
बताते हैं कि बीती रात रामपुर गांव में रमेश पांडेय के घर मे घुसे चोर का आहत सुनकर बेटी चंचल द्वारा फोन कर पिता व आसपास के लोगो सूचना दी। जिसपर ग्रामीणों ने घेराबंदी कर पकड़े गए चोर की पिटाई करने के बाद पुलिस को सुपुर्द कर दिया। इसके पूर्व उसी रात चोर ने रामपुर में शिवशंकर पांडेय के घर तथा थाना गांव में सुरेश सिंह व अमित सिंह के घर मे चोरी की थी। उसके पास से चोरी का माल भी बरामद किया गया।
बताते चलें कि गत एक पखवाड़े में थाना क्षेत्र में चोरी की कई घटनाएं हुई थी। जो एक गिरोहबंद लोग के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया था तभी से पुलिस परेशान थी। लेकिन रविवार को रात्रि में ग्रामीणों द्वारा चोर के पकड़े जाने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। पुलिस गिरोह के बारे में जानकारी लेने के बाद गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है।
