वाराणसी/संसद वाणी : विक्रमी सम्वत की गणना के अनुसार मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि, सम्वत 2078 को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा “श्री काशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद” के नवीनीकृत परिसर का लोकार्पण किया गया था। उस भव्य एवं दिव्य कार्यक्रम के 3 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विशिष्ट कार्यक्रम श्री काशी विश्वनाथ धाम में विक्रमी सम्वत की गणना के अनुसार मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि (सम-दिनांक 10 दिसंबर 2024) को तथा लोकप्रचलित सामान्य संव्यवहार हेतु प्रयुक्त ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार 13 दिसंबर 2024 को आयोजित किए जा रहे हैं। कार्यक्रमों की श्रृंखला आज मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि (सम-दिनांक 10 दिसंबर 2024) से ही प्रारंभ हो गई है।
आज दिनांक 10 दिसंबर को पंचमुखी गणेश जी मंदिर (ढुंढिराज गणेश के सन्निकट) में विशिष्ट शास्त्रीय पूजन के साथ ही सप्तचिरन्जीवियों का आह्वान पूजन, नवग्रह आराधना एवं महामृत्युंजय होम का आयोजन संपन्न किया गया। इस शास्त्रीय आयोजन में आचार्य द्वय विश्वेश्वर शास्त्री द्राविड़ एवं गणेश्वर शास्त्री द्राविड़ ने पैरोहित्य किया। यजमान की भूमिका का निर्वाह श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के प्रतिनिधि के रूप में मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण द्वारा किया गया।