Akbaruddin Owaisi: हैदराबाद आपदा प्रतिक्रिया और संपत्ति निगरानी एजेंसी अवैध निर्माण पर कार्रवाई कर रही है. शहर में बनें कई अवैध निर्माण को एजेंसी ध्वस्त कर चुकी है. अकबरुद्दीन ओवैसी के एक कॉलेज को भी ध्वस्त करने के लिए चिन्हित किया गया है.
Akbaruddin Owaisi: आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद में इस समय बुलडोजर का कहर देखने को मिला रहा है. हैदराबाद आपदा प्रतिक्रिया और संपत्ति निगरानी एजेंसी (HYDRA) अवैध निर्माण पर लगातार कार्रवाई कर रही है. कुछ ऐसी कार्रवाई की खबर फॉतिमा ओवैसी कॉलेज को ध्वस्त करने की मिल रही है. इसे लेकर कॉलेज के मालिक और तेलंगाना विधानसभा में AIMIM विधायक दल के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने भावुक भाषण दिया है. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि उनके ऊपर तलवार चलाकर या गोली मारकर उनकी जान ले लो लेकिन कॉलेज को नष्ट न करो.
अकबरुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद आपदा प्रतिक्रिया और संपत्ति निगरानी एजेंसी के अधिकारियों से कहा कि अगर आपको दुश्मनी करनी है तो मुझसे कर लो. मुझे मार दो लेकिन मेरे अच्छे काम को नष्ट न करो.
अकबरुद्दीन बोले- कमजोर नहीं हूं
अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं कमजोर नहीं हूं. मुझमें ताकत भी है. जुनून भी है. मुझमें अपने दुश्मनों को खत्म करने का हुनुर भी है. मैं किसी मुकाबले में पीछे नहीं हटता. मेरी जिस्म पर चोट के कई निशान हैं लेकिन पीठ पर नहीं. क्योंकि मैं पीठ नहीं दिखाता. मैं कह रहा हूं कि आप मुझे गोली से मार तो लेकिन गरीबों को शिक्षा देने से मत रोको.
अकबरुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए उन्होंने 12 भवन बनवाए हैं. हमारा अनुरोध है कि हमारे भवनों को ध्वस्त करके गरीब बच्चों को शिक्षा देने से न रोकें.
मिल रही हैं शिकायतें
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हाइड्रा को ओवैसी ब्रदर से जुड़े कई अवैध निर्माणों को लेकर बहुत सी शिकायतें मिल रही हैं. शिकायतों के बाद शहर में जिन अवैध निर्माणों को गिराने के लिए चिन्हित किया गया है उनमें अकबरुद्दीन ओवैसी के भी कई अवैध निर्माण शामिल हैं.
‘हम उन्हें रोकेंगे’
अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा कि वो लोग सोच रहे हैं कि हम कमजोर हैं लेकिन ये उनकी गलतफहलमी है. अगर हमारे शैक्षणिक संस्थानों पर तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई तो हमारे कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र सेना बनाकर उन्हें रोकेंगे.
इसके साथ उन्होंने मुस्लिम लड़कियों के हिजाब पर बात करते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि हिजाब में रहने वाली हमारी बहनें कमजोर हैं. लेकिन उन्हें नहीं पता कि हमारी बहनों के अंदर कितना जुनून है. अगर ये दुनिया हमारी बहनों का जुनून देखना चाहती है तो हमारी बहनें जुनून दिखाएंगी.