राकेश वर्मा
आजमगढ़/संसद वाणी :
पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुबाष चंद्र सिंह की पांचवी पुण्यतिथि मंगलवार को उनके आवास विकास खण्ड सठियांव के समेंदा गांव में मनाई गई। समेंदा गांव में पूर्व ब्लॉक प्रमुख की पांचवी पुण्यतिथि पर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व का स्मरण कर लोगों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया और इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि वह खंड विकास क्षेत्र सठियांव में दो बार ब्लॉक प्रमुख चुने गए थे। वह समाज और कमजोर, पिछड़ों के लिए संघर्ष करते रहे।

उन्होंने पूरे क्षेत्र में एक सम्मानित एवं कुशल नेतृत्व के बल पर जनता में अपनी पहचान बना ली थी। उनके कार्यों को आज भी लोग याद करते है जबकि वह आज हमारे बीच नही है लेकिन उनकी यादें आज भी ताज़ा हैं पांचवी पुण्य तिथि के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर के उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर गरीबों में फल का वितरण करने के साथ भोजन भी कराया गया इस मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे और श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here