मण्डल के लिए हुई घोषित
पिंडरा/संसद वाणी : 68 वी माध्यमिक स्तरीय अंतर्जनपदीय कबड्डी प्रतियोगिता तेवर स्थित संत यदुनाथ इंटर कालेज में सम्पन्न हुई। जिसमें पिंडरा जोन ने सीनियर वर्ग, जूनियर वर्ग में बच्छाव तथा सब जूनियर वर्ग में चोलापुर ने बाजी मारी।
बुधवार को उक्त इंटर कालेज के खेल मैदान में शुरू हुई जनपदीय कबड्डी प्रतियोगिता में जिले के सभी जोन ने प्रतिभाग किया। सीनियर वर्ग में पिंडरा जोन ने चोलापुर जोन को 17-16 से हराया। वही जूनियर वर्ग में बच्छाव जोन ने सेवापुरी जोन को 36-31 से हराया। सब जूनियर वर्ग में चोलापुर वर्ग ने सेवापुरी जोन को 28- 7 से हराया।
अंत मण्डल स्तरीय टीम के लिए पिंडरा जोन से 5 खिलाड़ियों का चयन किया है। उद्घाटन कालेज के प्रबंधक बृजभूषण तथा समापन सह जिला विद्यालय निरीक्षक राणा सिंह सिसौदिया ने किया।
इस दौरान खेल प्रशिक्षक विनोद सिंह, अनिल सिंह, जितेंद सिंह, मनीष सिंह व अमर सिंह यादव रहे।