पिंडरा/संसद वाणी : फूलपुर थाना क्षेत्र के सुरही अंडरपास के समीप खड़ी पिकअप में पीछे से आ रही पिकअप टक्कर मारने के बाद पलट गई। जिससे उसमे सवार एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना दोपहर डेढ़ बजे की बताई जाती है।
बताया जाता है कि वाराणसी जौनपुर फोरलेन पर सुरही अंडरपास के समीप बाबतपुर से गैस सिलेंडर लेकर जौनपुर की तरफ जा रही पिकअप का तेल खत्म होने के कारण सड़क के किनारे खड़ी थी। तभी पीछे से मजदूरों को लेकर आ रही पिकअप टक्कर मारने के बाद पलट गई। जिससे उसमे सवार दर्जन भर लोग घर हो गया। सूचना पर पहुचे चौकी इंचार्ज केके वर्मा ने तुरंत सभी घायलों को पीएचसी पिंडरा भिजवाया। जिसमे पिकअप ड्राइवर मन्शु को गम्भीर चोट और उसका पैर टूट गया। वही अन्य लोगों को मामूली चोटें आई। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ वरुण कुमार ने बताया कि तीन लोगों ड्राइवर मन्शु 30 वर्ष, धीरज 23 वर्ष और प्रकाश 24 वर्ष को गंभीर चोट होने के कारण रेफर किया गया। वही अन्य लोगों को प्राथमिक उपचार कर छोड़ दिया गया।
बताते हैं कि सभी घायल मजदूर है और सारनाथ थाना क्षेत्र के सिंहपुर वनवासी बस्ती के निवासी है।