पिंडरा/संसद वाणी : अभ्युदय सेवा समिति फूलपुर द्वारा वृक्षारोपण अभियान कई वर्षो से लगातार चलाया जा रहा है। रविवार को उसी कड़ी में संस्था के लोगों ने पौधरोपण कर अभियान को बल दिया।पौधरोपण का शुभारंभ करते हुए उपनिरीक्षक गौरव मिश्रा ने कहाकि लोगो को ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करना चाहिए। नीम, पीपल , पाकड़ और बरगद लगाकर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान प्रत्येक जिम्मेदार नागरिक को देना चाहिए । इस दौरान समिति के पदाधिकारी अमिताभ दुबे, विशाल गुप्ता, सुनील पाल, नितिन गुप्ता, रोहित सोनकर समेत अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
