पिंडरा/संसद वाणी : लंबे समय से काशी द्वार के विरोध कर रहे किसानों ने काशी द्वार योजना स्थगित होने पर क्षेत्रीय सांसद प्रिया सरोज का धन्यवाद ज्ञापित किया।
रविवार को दोपहर में सपा सांसद प्रिया सरोज के आवास करखियाव (कठेरवा) पहुँचे पिंडरा क्षेत्र के दर्ज़नो किसानों ने सरकार द्वारा दबाव में काशी द्वार योजना स्थगित करने व किसानों के आंदोलन में सहयोग करने पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किया।
इस दौरान किसानों ने सपा सासंद से सदन में उक्त मुद्दा किसानों के हित में उठाते हुए निरस्त करने की मांग की।जिसपर उन्होंने सदन में मुद्दा उठाने का आश्वासन दिया।
विदित हो कि शनिवार को पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह ने काशी द्वार योजना को किसानों के हित को देखते हुए निरस्त करने की घोषणा की थी।
इस दौरान किसान नेता फतेहनारायन सिंह, अजित पटेल, सन्तोष पटेल, सुनील पटेल, महेश पटेल, संदीप पटेल, पवन पटेल, अभिषेक पटेल, शत्रुघ्न पटेल, कमलेश पटेल, विजय यादव सहित दर्जनों किसान रहे।