संविधान और आरक्षण विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील – पांडेय

अशोक कुमार जायसवाल/सचिन पटेल
पीडीडीयूनगर/संसद वाणी
: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने इंडिया गठबंधन की समन्वय बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि “वर्तमान सरकार दलित, किसान और अल्पसंख्यक विरोधी है । इस सरकार के मुखिया कहते कुछ और करते कुछ है। लोकसभा का यह चुनाव संविधान बचाने और देश के भविष्य को बचाने का चुनाव है। पूरा अर्थतंत्र कारपोरेट के हवाले कर के प्रतिनिधित्व के नाम पर मिले आरक्षण को समाप्त किया जा रहा है। जिससे दलितों , पिछड़ों और अल्पसंख्यको का आने वाले दिनों में भारी नुकसान होने वाला है। आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता राहुल ग़ांधी ने देश मे हजारों किलोमीटर की पैदल यात्रा करके आम आदमी का दुःख दर्द जाना, समझा तथा राष्ट्र की बेहतरी के लिए लोगो से सुझाव माँगा। उसी के आधार पर पांच न्याय की गारंटी आधारित कांग्रेस का मेनीफेस्टो बनाया। न्याय की गारंटी को विश्वास में लेकर हम जनता के बीच मे आये है। जिसे देश भर में भारी समर्थन मिल रहा है जिससे यह सरकार डरी हुई है और प्रतिशोध में विपक्ष के नेताओ को डरा धमका रही है, उन्हें जेल भेज रही है ताकि विपक्ष मुक्त भारत हो सके।
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री राजेश तिवारी ने कहा कि भाजपा की सरकार तानाशाही की सरकार है । आये दिन इनके नेता संविधान एवं प्रजातंत्र विरोधी बयान देते रहते है। लोकसभा का यह चुनाव लोकतंत्र की परीक्षा है। सरकार की गलत नीतियों के चलते लोग बेरोजगारी और महंगाई से परेशान है। जबकि सरकारी आंकड़े इसके ठीक उलट बताए जा रहे है ।

यदि यही हाल रहा तो देश का भविष्य गर्त में चला जायेगा।
इस अवसर पर गठबंधन से सपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि यह चुनाव फासिस्टवादियो के विरुद्ध चुनाव है। आज देश का किसान, मजदूर , दलित और महिलाएं गरीबी और बेरोजगारी की मार तो झेल ही रही है। यह लोग अत्याचार का आये दिन शिकार भी हो रहे है। प्रदेश सरकार के फैसले जनविरोधी है। नगर स्थित अग्रवाल सेवा संस्थान में कांग्रेस के नेतृत्व में आयोजित इंडिया गठबंधन के इस समन्वय बैठक को रामजी गुप्ता ,शहर अध्यक्ष पीसीसी सदस्य आनंद शुक्ला, मधुराय, गंगा प्रसाद, अरुण द्विवेदी, प्रदीप मिश्रा,मुनीर खान, रजनीकांत पांडेय, भवानीशरण सिंह,प्रदीप पांडेय साजू, मुजाहिद अख्तर,अनीस अहमद, सतीश बिंद, नवीन पांडेय ,डॉ राजेश चौधरी, डॉ राम आधार जोसेफ आदि कांग्रेस पदाधिकारियों ने सम्बोधित किया।


समन्वय बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी जी ने की तथा संचालन डॉ. नारायणमूर्ति ओझा,एवं लोकसभा मीडिया कोर्डिनेटर ने किया।
बैठक में सपा के सकलडीहा विधान सभा के विधायक प्रभुनारायण यादव, जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर सहित जनपद भर से चिलचिलाती धूप में आये जिला कांग्रेस के पदाधिकारीगण, ब्लाक अध्यक्ष न्यायपंचायत अध्यक्ष मण्डल अध्यक्ष और बूथ स्तर के पदाधिकारियों के साथ साथ बड़ी संख्या में गठबंधन दलों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here