Prajwal Revanna Scandal: देश के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा का बेटा और पोता सेक्स स्कैंडल में फंसा है. देवेगौड़ा के बेटे और JDS एचडी रेवन्ना और सांसद पोते प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. एचडी रेवन्ना के घर काम करने वाली मेड ने होलेनरासीपुर में FIR दर्ज कराई है.
कर्नाटक की हासन लोकसभा सीट से सांसद और वर्तमान में NDA उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना स्कैंडल ने मामला गर्माया हुआ है. दावा किया जा रहा है कि 300 से अधिक महिलाओं और युवतियों का यौन शोषण किया गया है.पीड़िताओं में न सिर्फ भाजपा और जेडीएस की महिला कार्यकर्ता हैं, बल्कि जीएसटी कमिश्नर की पत्नी, महिला पुलिस इंस्पेक्टर समेत कई अन्य को शिकार बनाया गया है.
40 करोड़ से अधिक संपत्ति के मालिक और बीई (मैकेनिकल) की पढ़ाई करने वाले प्रज्वल के बारे में दावा किया जा रहा है कि दूसरे चरण की वोटिंग के बाद वो देश छोड़कर फरार हो गया है. कर्नाटक के होलेनरसिपुरा शहर की 47 साल की एक महिला ने रविवार को सनसनीखेज आरोप लगाते हुए एचडी रेवन्ना और उनके बेटे प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. आरोप है कि 2019 से 2022 के बीच उनका और उनकी बेटी का कई बार यौन शोषण किया गया.
महिला ने शिकायत में क्या कुछ बताया?
पीड़ित महिला एचडी रेवन्ना की पत्नी की रिश्तेदार बताई जा रही है. उसने अपनी शिकायत में कहा कि बार-बार के यौन उत्पीड़न के बाद मैंने थक-हारकर प्रज्वल रेवन्ना का नंबर ब्लॉक कर दिया. उसके घर से मेड की नौकरी छोड़ दी. हालांकि, चुनाव प्रचार के दौरान जब अश्लील वीडियो सामने आए, तो मेरे पति को शक होने लगा. मैं पुलिस से अपनी सुरक्षा और प्रज्वल रेवन्ना, एचडी रेवन्ना के खिलाफ कार्रवाई की मांग करती हूं. महिला की शिकायत के कुछ ही घंटों बाद ही कर्नाटक सरकार ने मामले की जांच के लिए स्पेशल टास्क फोर्स (SIT) का गठन कर दिया और फिर पुलिस ने मामले को SIT को सौंप दिया.
महिला ने पूरी कहानी में क्या कुछ बताया है?
पीड़िता के मुताबिक, वो एचडी रेवन्ना की पत्नी भवानी की करीबी रिश्तेदार है. 2011 में उसने रेवन्ना के घर मेड के रूप में काम शुरू किया था. करीब 4 साल बाद 2015 में एचडी रेवन्ना ने होलेनरासीपुर के एक हॉस्टल में रसोइया का काम दिलाया. 2019 में जब एचडी रेवन्ना के बड़े बेटे की शादी होने वाली थी, तब वो एक बार फिर उनके घर में काम करने लगी. एचडी रेवन्ना के घर में महिला के अलावा 6 अन्य मेड काम करते थे. मेड में शामिल पुरुषों ने मुझे एचडी रेवन्ना और उसके बेटे प्रज्वल से सावधान रहने की हिदायत दी.
महिला के आरोपों के मुताबिक, भवानी घर पर नहीं होती थी, वो एचडी रेवन्ना गलत तरीके से छूता था और यौन उत्पीड़न करता था. महिला के मुताबिक, जब मैं किचन में काम कर होती थी, तो वो मेरे साथ गलत हरकतें करता था. महिला ने बेटी के साथ हुई ज्यादती का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि प्रज्वल मेरी बेटी को तेल मालिश करने के लिए बुलाता था. वीडियो कॉल करता था और अश्लील बातें करता था. महिला की शिकायत के बाद यौन उत्पीड़न, पीछा करने, आपराधिक धमकी देने और किसी महिला की गरिमा का अपमान करने समेत अन्य आरोपों के तहत प्रज्वल रेवन्ना और उसके पिता के खिलाफ FIR दर्ज की है. एचडी रेवन्ना को आरोपी नंबर 1 और प्रज्वल को आरोपी नंबर 2 बताया गया है. पुलिस के मुताबिक, यौन शोषण की शिकार अन्य महिलाओं से संपर्क की कोशिश की जा रही है.
क्या है प्रज्वल रेवन्ना स्कैंडल मामला?
पिछले हफ्ते हासन शहर में अश्लील वीडियो वाले पेन ड्राइव के बांटे जाने और फेंके जाने का मामला सामने आया था. पेन ड्राइव में प्रज्वल रेवन्ना समेत अन्य राजनेताओं के वीडियो थे, जिसमें वे महिलाओं का यौन शोषण और ऐसा करने के लिए मजबूर करते दिख रहे थे. दावा किया गया कि प्रज्वल ने 300 से अधिक महिलाओं का यौन शोषण किया. मामले से जुड़े 2000 हजार से ज्यादा वीडियोज सामने आए. हालांकि, जब पुलिस ने प्रज्वल रेवन्ना से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि ये उन्हें बदनाम करने की साजिश है. पेन ड्राइव में मौजूद वीडियोज डीपफेक हैं.