पहले दिन 16 लोगों ने किया नामांकन
पिंडरा/संसद वाणी : तहसील बार एसोसिएशन पिंडरा के वार्षिक चुनाव में नामांकन के पहले दिन 16 लोगों ने विभिन्न पदों के लिए धूमधाम से नामांकन पत्र दाखिल किया।
बुधवार को सुबह से तहसील परिसर में नामांकन को लेकर वकीलों में उत्साह दिखा और समर्थक अपने अपने प्रत्याशियों के पक्ष के माहौल बनाते दिखे। नामांकन के पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए सन्तोष कुमार सिंह व कृपाशंकर पटेल तथा महामंत्री पद के लिए सुधीर कुमार सिंह तथा रविशंकर यादव ने जुलूस के साथ नामांकन दाखिल किया। नामांकन के पूर्व प्रत्याशियों ने तहसील परिसर स्थित मौनी बाबा के समाधि स्थल पर मत्था टेकने के बाद जुलूस के रूप में नामांकन स्थल पहुचे। इसके पूर्व पूरे तहसील भ्रमण कर वकीलों का समर्थन हासिल किया।
महामंत्री पद के प्रत्याशी सुधीर कुमार सिंह का जुलूस तहसील परिसर में चर्चा का विषय रहा।
वही बार चुनाव समिति के अधिकारियों के समक्ष नामांकन के पहले दिन अध्यक्ष व महामंत्री के अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए मो0 जुबैद खा के अलावा उपाध्यक्ष (10 वर्ष से अधिक ) के लिए तीन पद तथा उपाध्यक्ष (5 वर्ष से कम) के लिए दो लोगों ने नामांकन किया। उसके अलावा अन्य पदों पर एक एक लोगों ने नामांकन किया गया। इस दौरान पूर्व बार अध्यक्ष शिवपूजन सिंह, पंधारी यादव, विजय कुमार शर्मा, जवाहरलाल वर्मा, प्रितराज माथुर, बार अध्यक्ष उदयनाथ भारती, श्याम शंकर सिंह, अंकित मिश्रा, दीपक कुमार सैनी, रूकद्दीन खा व अनिल यादव समेत दर्जनों वकील रहे।
एल्डर्स कमेटी के अधिकारी बच्चालाल यादव ने बताया कि पहले दिन अध्यक्ष व महामंत्री समेत विभिन्न पदों पर 16 लोगों ने नामांकन किया। गुरुवार को भी नामांकन होगा। मतदान 23 दिसंबर व मतगणना 24 दिसम्बर को होगा।