सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर मे प्रधानमंत्री मोदी का 74वां जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया

संवाददाता:-दीपक कुमार सिंह
चोलापुर/संसद वाणी :
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर मोदी का 74वां जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया जिसमें मुख्य रूप से अजगरा विधान सभा के विधायक त्रिभुवन राम उपस्थित रहे। विधायक के अगुवाई में अस्पताल के जेसवाई वार्ड , जनरल वार्ड, पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड, आयुष्मान वार्ड, एमएनसीयू वार्ड, एनबीएसयू वार्ड, केएमसी वार्ड में भर्ती 40 से अधिक मरीजों एवं उनके परिजनों को फल बांटा गया ।साथ ही सभी मरीजों की कुशल क्षेम भी माननीय विधायक जी के द्वारा पूछा गया जिसमें सभी मरीजों ने सरकार के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की तारीफ की एवं अधीक्षक सहित अस्पताल के सभी अधिकारीयों एवं कर्मचारियों के सेवा भाव की तारीफ किया।
लगातार आठवीं बार ऐतिहासिक कायाकल्प अवार्ड जीतने वाली बनारस एवं प्रदेश की यह पहली सीएचसी बन गई है जो लगातार मरीजों को उत्कृष्ट सेवा प्रदान कर रही है।


अधीक्षक डॉक्टर आरबी यादव ने बताया कि यहां पर मरीजों को दी जाने वाली सुविधाएं भारत सरकार के द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार प्रदान की जा रही हैं जिसका लाभ यहां आने वाले सभी मरीजों को मिल रहा है।
इस मौके पर वीडीओ चोलापुर श्याम नारायण सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख त्रिभुवन सिंह, एसएचओ आई डी दुबे, डा संतोष सिंह, डा जितेन्द्र यादव, डा पीयूष कांत, प्रदीप मिश्रा, संजय वर्मा सहित अस्पताल के अन्य स्टाफ एवम क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।

More From Author

मुख्यमंत्री ने रक्तदान शिविर का किया शुभारंभ, वितरित किये फल

प्रधानमंत्री मोदी के 74वे जन्मदिवस पर आजमगढ़ में चला स्वच्छता अभियान और गरीबों को मिला आवास की चाबी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *