पिंडरा/संसद वाणी : फूलपुर थाना क्षेत्र के कथौली मोड़ पर मंगलवार को सायँ साढ़े 4 बजे कार के टक्कर से बाइक सवार सगे भाई घायल हो गए। वही कार घटना के बाद भाग निकली।
बताया जाता है कि औरंगाबाद थाना सिगरा निवासी मो आफताब 22 वर्ष व मो आरबाज 19 वर्ष जौनपुर के तरफ से फोर लेन से घर जा रहे थे। तभी कथौली मोड़ के पास कार पिंडरा की तरफ तेज गति से मुड़ गई। जिससे सामने से आ रहे बाइक सवार की भिड़ंत हो गई। जिससे जहाँ दोनो भाई के हाथ पैर में चोट आई वही बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दोनों घायलों को पीएचसी पिंडरा में भर्ती कराया गया। सूचना पर पहुचे परिजन उसे इलाज के लिए रेफर कर निजी अस्पताल ले गए। चौकी इंचार्ज बाबतपुर सत्यजीत सिंह ने बताया कि कार पर गाजीपुर जिले की बताई जाती है। घटना के बाद भाग निकली। दोनों घायलों की स्थिति सामान्य है।वही चौकी इंचार्ज ने बताया कि दोनों वाहन कार व बाइक को कब्जे लिया गया है। अभी कोई तहरीर नही मिली है।