जन शिक्षको को मिला लैपटॉप व प्रोजेक्टर

अशिक्षितों को करेंगे शिक्षित

पिंडरा/संसद वाणी : जनमित्र न्यास एवं शिव नादर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में वयस्कों के बीच साक्षरता संचालन के लिए शिक्षाप्लस परियोजना के अंतर्गत जन शिक्षकों को 19 लैपटॉप और प्रोजेक्टर देकर साक्षरता कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया ।
कठिरांव पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में बीडीओ राजेश कुमार सिंह एवं शिक्षा विभाग से एआरपी सतीश कुमार सिंह ने कार्यक्रम की सराहना की।
जनमित्र न्यास के वरिष्ठ सलाहकार लेनिन रघुवंशी ने योजना पर प्रकाश डालते हुए कहाकि शिक्षाप्लस परियोजना केवल अशिक्षित को साक्षरता प्रदान करने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह जीवन को सशक्त बनाने, सामाजिक जागरूकता बढ़ाने और निर्णय लेने की क्षमता विकसित करने का साधन है। शिव नादर फाउंडेशन के साथ यह साझेदारी शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता का प्रतीक है।
कार्यक्रम में संस्था के वित्तीय निदेशक रिंकू पाण्डेय, कार्यक्रम समन्वयक मंगला प्रसाद, अरविंद कुमार, संजय राजभर, विनोद कुमार, दिनेश यादव, संदीप कुमार, सोनी, प्रिया, दीपा, दीपक पाण्डेय समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

More From Author

खड़ी पिकअप में भिड़ी कार, दो घायल

सीडीओ की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *