खड़ी पिकअप में भिड़ी कार, दो घायल

पिंडरा/संसद वाणी : वाराणसी-जौनपुर फोरलेन मार्ग पर रामपुर ओवरब्रिज पर सोमवार को सायंकाल में सड़क के किनारे खड़ी पिकअप में कार ने टक्कर मार दी। जिससे पिकअप में बैठे दो लोग घायल हो गए।
बताया जाता है कि फोरलेन मार्ग के डिवाइडर की रंगाई पुताई में लगी पिकअप सड़क के किनारे खड़ी थी और मजदूर काम कर रहे थे। तभी जौनपुर की तरफ से तेज स्पीड में आ रही स्विफ्ट डिजायर कार उस पिकअप को टक्कर मार दी। जिससे पिकअप में बैठे दो लोग घायल हो गए। वही कार का एयर बैग खुलने से उसमे सवार बाल बाल बच गए। लेकिन कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
घायल पिकअप सवार अमर सिंह 36 वर्ष निवासी खागा फतेहपुर व सत्यम सरोज 25 वर्ष साहबपुर सरायममरेज प्रयागराज को हाथ पैर व सिर में चोटे आई। जिनको ग्रामीणों की मदद से स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज कराया गया। जहाँ उनकी हालत सामान्य रही। वही कार सवार को हल्की चोटे आई और वह कार छोड़ गंतव्य को चले गए। घटना के चलते उक्त हाइवे पर थोड़ी देर के लिए सड़क जाम हो गया। ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त कार और पिकअप को किनारे किया। तब आवागमन चालू हो पाया।

More From Author

ट्रैफिक इंस्पेक्टर की तत्परता से यात्री का ऑटो में छुटा बैग वापस मिला..

जन शिक्षको को मिला लैपटॉप व प्रोजेक्टर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *