पुवारी खुर्द ने जीता फाइनल क्रिकेट कप

पिंडरा/संसद वाणी : समाजसेवी संगठन जीवन लक्ष्य ट्रस्ट के बैनर तले गत 5 दिनों से चल रहे हैंडरम क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच सोमवार को प्राथमिक विद्यालय सरायशेखलार्ड के खेल मैदान में खेला गया । फाइनल मैच पुवारीखुर्द एवं बसंतपुर के बीच खेला गया । विराट स्पोर्टिंग क्लब पुवारी ने टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए सुनील पटेल के नाबाद अर्द्ध शतकीय पारी (55 रन , 22 गेंद ) के बदौलत 6 ओवर में 2 विकेट पर 76 रन बनाए। जबाब में उतरी युवा स्पोर्टिंग क्लब बसंतपुर की टीम 6 ओवर में 4 विकेट गवाकर मात्र 52 रन ही बना पाई। समापन कर्ता राकेश कुमार वर्मा द्वारा विजेता टीम को कप एवं 6666 रूपये नगद और उपविजेता बसंतपुर को कप व 3333 रूपये नगद दिया गया। प्रतियोगिता के दौरान राहुल वर्मा, अरुण कुमार, रोहन,अमन का सक्रिय योगदान रहा।

More From Author

राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य मंच: स्वस्थ जीवनशैली की ओर कदम

फौजी की हार्ट अटैक से मौत, पुलिस ने शव को पीएम भेजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *