खेतो में ड्रोन से छिड़काव देखने पहुचे किसान

पिंडरा/संसद वाणी : पिंडरा ब्लॉक के करखियाव गाँव मे रविवार को बेहतर खेती के लिए ड्रोन से नैनो यूरिया तथा नैनो डीएपी का छिड़काव किसानों ने करवाया। इस दौरान दर्जनों की संख्या में ड्रोन से छिड़काव देखने किसान भी पहुचे।
जिला कृषि अधिकारी संगम मौर्य के निर्देश पर पहुची ड्रोन सखी आशा वर्मा ने बताया कि यह ड्रोन न सिर्फ फसलों को स्वस्थ रखने के लिए कीटनाशक को खत्म करेगा। नैनो यूरिया का छिड़काव बोआई के 30-40 दिन बाद जब खेत फसल से पूरी तरह आच्छादित होता है तब करते हैं। ड्रोन से जो छिड़काव होता है उसके ड्रापलेट्स (बूंदे) बहुत महीन तकरीबन मिस्ट (ओस की बूंद) जैसी होती हैं। लिहाजा पानी में घुलनशील फर्टिलाइजर की तुलना में पानी भी प्रति एकड़ एक चौथाई (25 लीटर) ही लगता है।
किसान अश्वनी सिंह ने बताया कि खड़ी फसल पर छिड़काव होने के नाते इसका असर जमीन तक नहीं पहुंचता । लिहाजा यूरिया की लीचिंग (रिसाव) से जल,जमीन को होने वाली क्षति भी नहीं होती। नैनो यूरिया के साथ पानी में घुलनशील जितने तरह के उर्वरक हैं उनको भी फसल की जरूरत के अनुसार मिलाया जा सकता है।
इस मौके पर अजय सिंह, जयप्रकाश सिंह, अखिलेश सिंह, ऋषिकेश सिंह, गोलू सिंह, सत्यप्रकाश सिंह, मंजू सिंह, सावित्री सिंह, कुसुम सिंह,दिलिप वर्मा समेत अनेक लोग रहे।

More From Author

अभ्युदय सेवा समिति, देवदूत हेल्पिंग हैंडस, बी काइंड इंडिया, सनातन ब्रह्म समाज के तत्वाधान मे महारक्तदान कैम्प मे 89 रक्तवीरों ने रक्तदान किया

शंखनाद से पूर्ण हुआ मोदनवाल संघ का वैवाहिक परिचय सम्मेलन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *