डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा की अगुवाई में 24 घंटे में दूसरा मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गोली
वाराणसी/संसद वाणी : थाना शिवपुर क्षेत्रांतर्गत लूट कारित करने वाले 03 शातिर लूटेरों को थाना शिवपुर व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गुया,
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के अपराधों की रोकथाम, चोरी,लूट,हत्या की घटनाओं के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन चंद्रकांत मीणा के निर्देशन मे, एडीसीपी वरुणा ज़ोन सरवन टी.के पर्यवेक्षण मे एवं एसीपी कैण्ट विदुष सक्सेना के नेतृत्व में थाना शिवपुर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान एसओजी टीम की सहायता से वांछित अभियुक्तगण 1. शिवा सोनकर पुत्र दशरथ सोनकर निवासी सोनकर बस्ती थाना शिवपुर जनपद वाराणसी, 2. दिनेश उर्फ दीनू पुत्र स्व0 मटरू निवासी सोनकर बस्ती थाना शिवपुर जनपद वाराणसी व 3. समीर पुत्र सुनील कुमार निवासी शिवपुर थाना शिवपुर जनपद वाराणसी को पुलिस मुठभेड़ के दौरान आज बीती रात्रि मे चौकी चांदमारी से फंटैसिया वाटर पार्क वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 01 नाजायज तमंचा 12 बोर, 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर व 02 खोखा कारतूस 12 बोर, 01 पिठ्ठू बैग, 01 बायोमैट्रिक मशीन, 01 रजिस्टर, 01 अदद बिना नं0 प्लेट की मोटरसाईकिल व 35350/- रूपये नगद बरामद हुआ । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना शिवपुर पुलिस द्वारा अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन द्वारा 25,000/- रु0 नकद पुरस्कार की घोषणा की गयी।
घटना का विवरण-
दिनांक 23/07/2024 को योगेश कुमार यादव पुत्र लक्ष्मी नारायण यादव निवासी ग्राम उपरौठ थाना औऱाई जनपद सन्त रविदास नगर (भदोही) द्वारा भारत फाईनेंशियल जो कि इण्डसइण्ड बैंक का कलेक्शन का पैसा 1,01,500/- रु0, एक सैमसंग टेबलेट एवं एक बायोमैट्रिक मशीन एक बैग में रखकर जा रहे थे कि कानूडीह के पास खड़े 3 लोगों द्वारा योगेश कुमार यादव की गाड़ी रोककर उनके पैर में गोली मारकर तथा बैग छीनकर भाग गये थे, जिसके सम्बन्ध में थाना शिवपुर में मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत हुआ, जिसकी विवेचना उ0नि0 अजीत कुमार मिश्रा द्वारा सम्पादित की जा रही है ।
विवरण पूछताछ-
बरामदशुदा पैसों के बारे में पूछताछ करने पर तीनों अभियुक्तगण ने बताया कि हम लोगों ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर कुछ दिन पहले कानूडीह के एक आदमी जिसका नाम योगेश है, जो कलैक्शन एजेन्ट है उसको गोली मारकर लूट लिये थे । हम लोगों ने अपने अन्य साथी आदर्श गिरि, ईश्वर प्रकाश, गुलशन बिहारी, शनि के साथ मिलकर ये योजना बनाई थी, जिसमें दिनेश ने योगेश यादव के रुपये कलैक्ट करने व ले जा कर जमा करने की जानकारी दी थी, उस दिन योगेश के रुपये कलैक्शन करने की जगह पर ईश्वर प्रकाश मौजूद था और उसने ही हम लोगों को योगेश के रुपये लेकर निकलने की सूचना दी थी और हमने उसे आगे रोककर गोली मारकर रुपये छीन लिये थे और हम सभी लोग आदर्श गिरि के कमरे पर जाकर लूटे गये रुपयों को आपस में बांट लिये । लूट के पैसे से हम लोगों ने खूब खाया-पिया और शान शौकत में खर्च कर दिए है बस यही पैसे बचे हुए हैं वो आप लोगों ने बरामद कर लिए है । पकड़े जाने के डर से हम लोग लूट करने व लूट का सामान ले जाने में इसी बिना नं0 प्लेट की मोटरसाईकिल का प्रयोग करते हैं ।
थाना शिवपुर पुलिस टीम-
प्रभारी निरीक्षक उदयवीर सिंह, उ0नि0प्र0 नितिन सिंह, उ0नि0 अजीत मिश्रा, उ0नि0 विपिन कुमार पाण्डेय ,उ0नि0 गौरव सिंह, हे0का0 रामबाबू, एसओजी प्रभारी मनीष कुमार मिश्रा, उ0नि0 कुमार गौरव सिंह, हे0का0 प्रमोद सिंह, का0 मनीष बघेल, का0 प्रेमशंकर पटेल, का0 दिनेश कुमार ।
फील्ड यूनिट टीम वाराणसी शामिल थी|