प्रहलाद पाण्डेय
वाराणसी/संसद वाणी : वाराणसी के काशी जोन मे चोरी कि बढ़ती घटनाओं को देखते हुए स्थानीय पुलिस ने अपनी कमर कस ली है चोरी के मुकदमे में वांछित 3 अभियुक्तों को लंका पुलिस ने नवीन रविदास पार्क सीरगोवर्धनपुर से चोरी की स्कूटी, 2 मोबाइल तथा 12060 रूपए के साथ विपिन सोनकर पुत्र माता प्रसाद उर्फ़ साधु, अंकुर चौबे उर्फ़ लूलिया पुत्र जय प्रकाश चौबे, अभिषेक राजभर उर्फ़ केतुल पुत्र रामराज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। सभी अभियुक्त लंका थाना क्षेत्र भगवानपुर के रहने वाले है।
गिरफ्तार सभी अभियुक्त शातिर चोर है जिसमे बिपिन सोनकर हिस्ट्रीशीटर है। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी है जिसमे हिस्ट्रीशीटर बिपिन सोनकर के ऊपर लंका थाने मे 14 मुक़दमे, अंकुर चौबे के ऊपर लंका, सिगरा, चौबेपुर, और भेलुपुर मे कुल मिलाकर 9 तथा अभिषेक राजभर के ऊपर लंका और चितईपुर मे कुल 5 मुक़दमे पंजीकृत है। गिरफ्तार करने वाली टीम मे लंका थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा, उपनिरीक्षक दिवाकर मिश्रा, उपनिरीक्षक पवन सिंह, उपनिरीक्षक बलराम यादव, कांस्टेबल सर्वेश कुमार सिंह, कांस्टेबल अमित कुमार शुक्ला, कांस्टेबल पवन कुमार, कांस्टेबल मनोज कुमार शामिल थे।