वाराणसी/संसद वाणी : पिछले 12 वर्षों से स्वैच्छिक रक्तदान के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्था साधना फाउंडेशन के अध्यक्ष सौरभ मौर्या द्वारा अब तक 203 बार स्वेच्छा से रक्तदान किया गया है, जिसमें 50 बार व्होल ब्लड डोनेशन एवं 153 बार प्लेटलेट डोनेशन शामिल है और इसी निःस्वार्थ सेवा कार्य को देखते हुए नेशनल ह्यूमन वेलफेयर काउंसिल, गुड़गांव द्वारा सौरभ मौर्या को इंस्पायरिंग यूथ अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा है।
यह अवार्ड 19 जुलाई को नई दिल्ली में दिया जाएगा। सौरभ मौर्या ने बताया कि नेशनल ह्यूमन वेलफेयर काउंसिल द्वारा हर वर्ष यह सम्मान भारत के कुछ चिन्हित लोगों को दिया जाता है जिनके द्वारा समाज में कुछ अलग हटकर किया जाता है और इस बार स्वैच्छिक रक्तदान के क्षेत्र में अद्भुत कार्य करने पर यह सम्मान उन्हें दिया जा रहा है। सौरभ मौर्य ने बताया कि यह सम्मान समस्त काशीवासी सहित भारत के सभी स्वैच्छिक रक्तदाताओं को समर्पित रहेगा।