वाराणसी/संसद वाणी : साधना फाउंडेशन का नाम आज विश्व पटल पर लहरा रहा है, इसके पीछे संस्था के अध्यक्ष सौरभ मौर्य ने अपने जीवन के 12 वर्षों को कड़ी मेहनत के साथ स्वैच्छिक रक्तदान के क्षेत्र में लगाया है और आज इसी का फल स्वरुप नेशनल ह्यूमन वेलफेयर काउंसिल द्वारा उन्हें “इंस्पायरिंग यूथ ऑफ़ इंडिया अवार्ड” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें दिल्ली के प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में दिया गया। सौरभ मौर्य ने बताया कि उनके द्वारा पिछले 12 वर्षों से स्वैच्छिक रक्तदान के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य करने हेतु एवं व्यक्तिगत द्वारा 204 बार स्वैच्छिक रक्तदान जिसमें 50 बार हॉल ब्लड डोनेशन एवं 154 बार प्लेटलेट डोनेशन शामिल है, किया गया एवं संस्था द्वारा अब तक लाखों मरीजों को ब्लड की मदद मुहैया कराई गई।
साधना फाउंडेशन अध्यक्ष सौरभ मौर्य ने बताया कि उनके इस रिकार्ड को नेशनल ह्यूमन वेलफेयर काउंसिल द्वारा सत्यापित कर “इंस्पायरिंग यूथ ऑफ़ इंडिया अवार्ड” से सम्मानित किया गया। उक्त मौके पर वाराणसी के वरिष्ठ समाज सेवी एवं भवानी फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद कुमार एवं साधना फाउंडेशन के युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मोहित सोनकर, नवीन सिन्हा मौजूद रहे। सौरभ मौर्य ने इस सम्मान को काशीवासियों सहित अपने परिवार एवं भारत के समस्त स्वैच्छिक रक्तदाताओं को समर्पित किया है।