संवाददाता :महेश यादव

दानगंज/संसद वाणी

वाराणसी-आजमगढ 233 फोरलेन के ढेरही टोल प्लाजा के विरोध मे निजी विद्यालय के प्रबंधक भी खडे हो गये है। विद्यालय प्रबंधको का कहना है कि विद्यालय की गाड़िया व्यवसाय नही करती केवल छात्रो को लाती है टोल माफ करे अन्यथा विद्यालय प्रबंधक अपनी गाडी खडी देगे।टोल प्लाजा के मैनेजर अभिषेक राय ने विद्यालय प्रबंधक के मांग पर टोल माफ करने की जगह कम से कम करने की माग बात कही है और समाधान न होने तक विद्यालय की गाड़ियों का टोल अगले एक सप्ताह तक छोङने का वादा किया है ।


चोलापुर प्रबंधक संघ के अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने कहा विद्यालय की गाड़िया सिर्फ छात्रो के लिए ही आती जाती है जबकि टोल टैक्स व्यवहारिक वसूला जा रहा है यदि नेशनल हाइवे विद्यालय की गाड़ियों का टोल टैक्स माफ नही होगा तो विद्यालय प्रबंधक अपनी वही खडी कर देगा।
इस अवसर पर बाला जी, चन्द्र प्रकाश सिंह, सतीश सिह, विजय यादव, जय प्रकाश यादव,अमरनाथ यादव सहित दर्जनों प्रबधक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here