संवाददाता:- महेश यादव

दानगंज/संसद वाणी

चोलापुर थाना क्षेत्र के बेनीपुर कला ग्राम प्रधान हरिलाल चौहान को लगभग 08 वर्ष पुराने चल रहे मुकदमे में सुलह करने का दबाव बनाने के लिए मनबढ़ ने सोमवार देर शाम फोन पर आरोपी ने अपना नाम शुभम सिंह बताते हुए चल रहे मुकदमें में सुलह न करने पर हत्या करने की धमकी दी। भुक्तभोगी ग्राम प्रधान हरिलाल चौहान ने बताया कि विगत वर्ष 2016 में उन पर धमकी देने वाले आरोपी के परिवार के सदस्य ने जानलेवा हमला किया था उन्होंने मेडिकल मुआयना कराकर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। इस बीच हरिलाल चौहान लगातार दूसरी बार ग्राम प्रधान चुने गये। दूसरी तरफ लंबे समय से चल रहे उक्त मुकदमे में आरोपी के विरुद्ध कोर्ट में सजा के लिए बहस चल रही है। सोमवार शाम फोन पर मामले में सुलह न कर लेने पर परिवार सहित हत्या की धमकी दी गई। ग्राम प्रधान हरिलाल चौहान ने मंगलवार को चोलापुर थाना प्रभारी ईश्वर दयाल दुबे को प्रार्थना पत्र देते हुए आरोपी शुभम सिंह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए जानमाल के सुरक्षा की गुहार तथा कार्रवाई की मांग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here