पिंडरा/संसद वाणी : अंतर्राष्ट्रीय तम्बाकू निषेध दिवस पर शुक्रवार को पिंडरा तहसील सभागार में जागरूकता कार्यक्रम के तहत संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने तम्बाकू के सेवन से होने वाली बीमारियों व प्रभाव के बाबत जानकारी दी।
ग्राम न्यायालय पिंडरा के जज सत्यम सिंघल की अध्यक्षता में आयोजित संगोष्ठी में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज तम्बाकू का सेवन जानलेवा बन चुका है। प्रतिवर्ष लाखों लोग कैंसर समेत अनेक गम्भीर बीमारियों से मौत के काल मे समा जा रहे हैं। जिसका मुख्य कारण तम्बाकू का सेवन है।
विधिक सेवा समिति के सचिव व तहसीलदार विकास पांडे ने कहाकि जीवन मे किसी ऐसे लत में न लगे जो जानलेवा साबित हो। तम्बाकू एक ऐसा पदार्थ है जो व्यक्ति का जीवन ही नही बल्कि पूरे परिवार को संकट में डाल देता है। इसका उपाय केवल त्याग ही है। इस दौरान विश्व व देश मे होने वाले मौत के आंकड़ों को बताते हुए कहाकि प्रतिवर्ष 13.5 लाख मौतों का कारण तम्बाकू है। इसके भयावता से सबको परिचित कराया।
संगोष्ठी में पीएलवी कुसुमलता, रुबीना बानो, प्रदीप वर्मा, भरत भुआल के साथ दर्जनों लोग उपस्थित रहे।