पिंडरा/संसद वाणी : हिंदी दिवस पर ग्रामीण क्षेत्र के विविध स्कूलों व कॉलेजों में गोष्ठी व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
क्षेत्र के फूलपुर स्थित बीआर मेनोरियल महाविद्यालय तथा कथौली स्थित माँ शारदा महिला महाविद्यालय में हिंदी दिवस पर संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें हिंदी के उत्थान और उसकी महत्ता पर प्रकाश डाला गया। इसके अलावा परिषदीय विद्यालयों में भी कार्यक्रम हुए। वही ग्राम सभा घोघली के तरफ से प्रा०वि० घोघली के प्रांगण में हिंदी दिवस पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें ग्रामीणों को हिंदी के प्रति जागरूक करते हुए उसके प्रयोग पर बल दिया और हिंदी के उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान व जिले स्तर पर सीडीओ द्वारा सम्मानित शिक्षक कमलकान्त पुष्कर को ग्रामप्रधान गनेशप्रसाद प्रजापति, प्र0 अ0 रमेश कुमार द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन एआरपी विरेन्द्र कुमार ने किया। इस मौके पर सुषमा गौतम, ज्योति चौबे, अजय राय, रीता भारद्वाज , अलगू प्रधान, राजनाथ, फूलचंद, बच्चूलाल, विजयशकर समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।