रोहनिया/संसद वाणी : स्थानीय थाना क्षेत्र के घमहापुर निवासी संविदा पर कार्यरत लाइनमैन अरविंद पटेल 30 वर्ष की इलाज के दौरान हॉस्पिटल में मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 जून को लोहता थाना क्षेत्र के कोटवा छितौनी गांव में खंबे पर चढ़कर ट्रांसफार्मर से लाइन बनाते समय बिजली की करंट के चपेट में आने से अरविंद पटेल की हालत गंभीर हो गई थी। जिसका इलाज के दौरान पापुलर हॉस्पिटल में मंगलवार की बीती रात में लगभग 1 बजे मौत हो गई ।
जिसकी जानकारी होने पर पुलिस ने मृतक अरविंद पटेल के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा। मृतक पांच भाइयों में सबसे छोटा था।मृतक को एक पुत्री है। मौत की खबर मिलने पर पूरे गांव में शोक की लहर छा गई और माता उमरज्जी देवी, पिता बैजू पटेल, पत्नी रीनू देवी सहित परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।