विश्वनाथ प्रताप सिंह

चोलापुर/संसद वाणी : अंतर्गत दानगंज बाजार में व तराँव ग्राम सभा के शिव मन्दिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पूरे मंदिर कों दुल्हन की तरह सजाई गई व भंडारा का आयोजन भी किया गया और सभी लोगों कों प्रसाद भी वितरण किया गया |लड्डू गोपाल की आकर्षक प्रतिमा का पूजन कर उन्हें झूले पर विराजित किया गया। समस्त लिंगों का श्रृंगार करके पूरे मन्दिर में जन्माष्टमी संबंधी जेल, पर्वत, सड़क, हाथी, घोड़े व सैनिक समेत सजाई गई तमाम अनुपम झांकियों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। देर रात भगवान का जन्म कराकर महाआरती और प्रसाद वितरित किया गया।

मौके पर उपस्थित सूरज सिंह, रोहित सिंह, निक्कू सिंह, संजय सिंह, जुगुनू सिंह, रोशन सिंह, गुलशन सिंह, अमर नाथ यादव (पूर्व प्रधान )अजीत सिंह (प्रधान )टुनटुन गोंड, अरुन विश्वकर्मा,रतन विश्वकर्मा, शतिष विश्वकर्मा, आशीष विश्वकर्मा छोटू राजभर, पारस गोंड व सैकड़ो की संख्या में भक्त गण उपस्थित रहें |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here