वाराणसी/संसद वाणी : रोटरी इंटरनेशनल क्लबों के पदभार कार्यक्रम के क्रम में सत्र 2025-25के लिए रोटरी क्लब उदय ने कैंट स्थित होटल रिजेंसी में अपने पदभार कार्यक्रम को संपन्न कराया। चार्टर अध्यक्ष सचिन मिश्र के मार्गदर्शन में सत्र 23-24 के अध्यक्ष विजय त्रिपाठी ने अपना दायित्व राहुल सिंह को रोटरी अध्यक्ष बैज पहना कर हस्तांतरित किया। 2026-27 की नामित डिस्ट्रिक गवर्नर पूनम गुलाटी के गरिमामयी उपस्थिति में राहुल सिंह ने अपने नए टीम के साथ पदभार ग्रहण किया।
इस अवसर पर प्रिया मिश्र ने विशेष अथिति का सम्मान करते हुए विभिन्न क्लबों से पधारे रोटेरियन का धन्यवाद ज्ञापित किया।,इस मौके पर धर्मेंद्र त्रिपाठी, कुशाग्र मिश्र, संजय अग्रवाल, उत्तम अग्रवाल, सहित अन्य क्लबो के रोटरी के अध्यक्ष व सेकेट्री उपस्थित थे|