आजमगढ़/संसद वाणी : कांग्रेस कार्यालय पर मोहम्मद नजम शमीम की अध्यक्षता में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्ष आदरणीय हम सब की प्रेरणास्रोत सोनिया गांधी जी सांसद के 78 वे जन्मदिवस पर केक काटकर जन्मदिन मनाया गया तथा विचार गोष्ठी उपरांत रक्तदान शिविर लगाकर रक्तदान किया गया हम सब की प्रेरणा स्रोत और पूरे देश को एक सूत्र में बांधने का भाव रखने वाली हमारी नेता आदरणीय सोनिया गांधी जी के जन्म दिवस पर रक्तदान से अच्छा कोई दूसरा उपहार हम कांग्रेस जन की ओर से नहीं हो सकता मोहम्मद नजम शमीम ने कहा आज देश में जिस तरह विषाक्त माहौल सरकार में वर्तमान भाजपा सरकार में बन गया है और दिन प्रतिदिन भाजपा के वरिष्ठ नेताओं द्वारा बढ़ाया जा रहा है यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कौशल कुमार सिंह ने कहा की बटोगे तो कटोगे की सियासत करने वाली भाजपा इस देश के संविधान की मूल भावना का अनादर करती है यह लोग भारत के लोकतांत्रिक और सेकुलर चरित्र को खत्म करना चाहते हैं मगर हम कांग्रेस के लोग प्रतिबद्ध हैं उनके नापाक मंसूबों को विफल करने के लिए हम राजनैतिक, सामाजिक, और संस्कृतिक हर तरीके की लड़ाई लड़ेंगे इस देश के मूल चरित्र को बचाए रखने के लिए ईश्वर ने सभी इंसानों को एक जैसा बनाया है उसने भेद नहीं किया सभी के शरीर में एक जैसा रक्त बहता है और यह लाल रक्त हमें जातियों और धर्मों में बांटने से रोकता है और एक रखता है रमेश राजभर ने कहा की हमारी नेता सोनिया गांधी जी के जन्मदिन के अवसर पर सभी जातियों और धर्मों के लोग एक जुट होकर रक्तदान किए हैं और इस नफ़रती भाजपा को बताएंगे कि हम उनके बाटने से नही बटेंगे हिन्दुस्तान एक था एक है और एक रहेगा रक्तदान करने वालों में से मुख्य रूप से श्री कौशल कुमार सिंह मुन्ना राय सदस्य अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, श्री अजीत राय कार्यवाहक जिला महासचिव, श्री संदीप कपूर प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक विभाग उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी, हरिओम उपाध्याय जिला अध्यक्ष युवक कांग्रेस, शाहिद खान कार्यवाहक शहर उपाध्यक्ष, विपिन राय,आदि लोगों ने दिया।
You May Also Like
Posted in
राजनीति
भाजपा संगठन का जिला अध्यक्ष चुनाव नामांकन
Posted by
Vishwanath Singh
Posted in
राजनीति
प्रान्त स्तरीय जयंती समारोह को लेकर हुई बैठक
Posted by
Mahesh Pandey