संवाददाता:-महेश यादव
चोलापुर/संसद वाणी: विकासखंड चोलापुर के ग्राम सभा भिदुर व कोइलो में संचारी रोग थाम के लिए फागिंग मशीन से किया गया छिड़काव ग्राम प्रधान दयाशंकर यादव ने पूरे गांव में करवाया छिड़काव जिससे संचारी रोगों के रोकथाम के लिए जगह-जगह पर दवाइयां भी छिड़काव कराया जिससे बारिश के मौसम में संचारी रोगों से बचा जा सके।इस कार्य से ग्रामीण में चर्चा का विषय बना हुआ है कि हमारे ग्राम सभा के प्रधान बहुत हीं अच्छा कार्य कर रहें है वहीं लोगों नें ग्राम प्रधान दया शंकर यादव की खूब प्रशंसा की |