दानगंज /संसद वाणी

चोलापुर थाना क्षेत्र के दानगंज चौकी अंतर्गत बुधवार की शाम को करंट की चपेट में आने से एक 8 वर्षीय बालक की मौत हो गई । ग्राम लाखी निवासी पुनवासी गोड़ अपने घर में बिजली की सप्लाई को ठीक करवा रहे थे । तभी करीब 8 वर्षीय राजकुमार पुत्र पुनवासी पहुंचा बोर्ड धारा प्रवाह होने से राजकुमार करंट की चपेट में आ गया आनन- फानन में राजकुमार को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर ले कर पहुंचे ।

जहां पर चिकित्सकों ने राजकुमार को मृत् घोषित कर दिया । राजकुमार दो भाई बहनों में छोटा था राज कुमार मुंबई में मां-बाप के साथ रहकर सरकारी विद्यालय में कक्षा 3 में पढ़ता था और कल ही अपने मां-बाप के साथ अपने गांव लाखी आया था, मृतक राजकुमार के पिता पुनवासी ने बताया कि धान की खेती के लिए गांव आया था ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here