पिंडरा/संसद वाणी : फूलपुर थाना क्षेत्र के कहरका के समीप के एक अधेड़ से अपाचे बाइक को लूट लेने का मामला प्रकाश आया है। पुलिस लूट की घटना को संदिग्ध बता रही है।


पुलिस को दिए तहरीर में पीड़ित राजकुमार विश्वकर्मा के पुत्र राहुल विश्वकर्मा ने आरोप लगाया कि पिताजी अपाचे बाइक से जगदीशपुर (फूलपुर) जा रहे थे रास्ते मे थोड़ा नशे में होने के कारण बाइक रोक कर बैठ गए। तभी पीछे से आये दो लोग बाइक लेकर भागने लगे।

जबतक मेरे पिता समझते उन्हें धकेलते हुए बाइक कहरका की तरफ लेकर भाग निकले। पुलिस सूचना पर मौके पर पहुची और छानबीन कर लौट गई।
इस बाबत इंस्पेक्टर फूलपुर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित नशे में द्युत था और कैसे लूट की घटना हुई ठीक से बता नही पा रहा है। वैसे पुलिस बाइक को ढूढने में लगी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here