पिंडरा/संसद वाणी : फूलपुर थाना क्षेत्र के प्रह्लादपुर गांव निवासी एक युवक के खिलाफ बेटी को भगा ले जाने का आरोप पिता द्वारा लगाने पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।
बुधवार को फूलपुर पुलिस को दिए तहरीर में थाना क्षेत्र प्रह्लादपुर निवासी पिता रमेश गिरी ने आरोप लगाया कि 16 जुलाई को गांव का निवासी अभिषेक उर्फ संदीप गुप्ता ने मेरी 19 वर्षीय पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गया।
पुत्री उसके बहकावे में आकर घर से मोबाइल, जेवरात व 26 हजार नगद भी लेकर भागी है। पीड़ित पिता जब आरोपित के घर पूछने गया तो उसके पिता मारपीट पर आमादा हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर बीएनएस की धारा 87 व 352 के तहत पिता सियाराम व पुत्र अभिषेक गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।